September 17, 2025

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा हुआ शुरू, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में दिलाई गई शपथ

0

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा हुआ शुरू, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में दिलाई गई शपथ

उत्तर मध्य रेलवे में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है । इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को “स्वच्छोत्सव” की तरह मनाया जा रहा है।

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आरंभ स्वच्छता शपथ कार्यक्रम के साथ किया गया इस स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक, श्री जे एस लाकरा ने सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियो को स्वच्छता शपथ दिलाई ।
इस शपथ के अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी/नागरिक को हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह कम से कम दो घंटे अपने कार्यस्थल एवं अपने आस पास के स्थानो को साफ करने की शपथ दिलाई गयी एवं अन्य व्यक्तियों से भी स्वच्छता के लिए वर्ष में 100 घंटे देने के लिए प्रेरित करने के लिए बताया गया जिससे स्वच्छ एवं विकसित भारत का सपना साकार हो सके ।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रेलगाँव कॉलोनी में लोगो को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पोस्टर और स्वच्छता अनाउंसमेंट के द्वारा प्रचार प्रसार भी किया गया ।

इस अवसर पर रेलगाँव कॉलोनी में समाज सेवी संस्था (अखिल विश्व गायत्री परिवार) के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस वृक्षारोपण में विभिन्न किस्म के लगभग 50 पौधे लगाए गए तथा सभी को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के बारे में बताया गया एवं गायत्री परिवार द्वारा “स्वच्छता एवं मनुष्यता का गौरव” नामक पुस्तक का भी वितरण किया गया ।
इन कार्यक्रमों में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे की निगरानी में मुख्यालय की पर्यावरण एवं गृहव्यवस्था प्रबंधन की टीम द्वारा कार्यान्वित कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे