प्रयागराज मण्डल में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की स्वच्छता शपथ से शुभारंभ
भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के क्रम में प्रयागराज मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, नवीन प्रकाश के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया । प्रयागराज मण्डल में यह स्वच्छता अभियान 17 सितंबर, 2025 से 2 अक्तूबर, 2025 तक चलाया जाएगा । इस स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन, मुबश्शिर वारिस; अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य, दीपक कुमार; वरिष्ठ मण्डल पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबन्धक, आलोक केसरवानी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अभियान में हर दिन को एक दिवस की तरह मनाया जा रहा है । प्रयागराज मण्डल के स्टेशन, गाड़ियों, रेलवे कालोनियों एवं रेलवे परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संपूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए खेलकुद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, मैराथन, साइक्लोथॉन और वॉकथॉन, प्लास्टिक के प्रयोग को कम करना, पुनः उपयोग करना एवं पुनर्चक्रण गतिविधियाँ, अपशिष्ट पदार्थों से कलात्मक वस्तुएं बनाना एवं जल स्त्रोतों की सफ़ाई जैसे कार्य किए जाएंगे ।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, नवीन प्रकाश ने स्वच्छता के प्रति स्वयं एवं मंडल कार्यालय के सभी कर्मचारियों को शपथ दिलायी कि “महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी । महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया । अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें । मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा । हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा । मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा । सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा । मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं । इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा । मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा । वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा । मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।“