September 16, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न, निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

0

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न, निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद प्रयागराज उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। आर0एम0 यूपीसीडा से सम्बन्धित प्रकरण पर निस्तारण हेतु आर0एम0 यूपीसीडा के कार्यालय/औद्योगिक क्षेत्र नैनी में उद्यमियों के साथ बैठक कर समस्या के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर समयोपरान्त लम्बित प्रकरण को निस्तारण सम्बन्धित विभाग को त्वरितगति से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। औद्योगिक आस्थान फूूलपुर में औद्योगिक भूमि में उद्योग विभाग का नाम यथाशीघ्र दर्ज करने हेतु उप जिलाधिकारी फूलपुर को निर्देशित किया गया। उमेश चन्द्र वर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी महोदय का स्वागत करते हुए बैठक का संचालन किया गया, बैठक में संतोष कुमार आर0एम0 यूपीसीडा, अलोक त्रिपाठी ए0एल0डी0एम0, उप जिलाधिकारी फूलपुर एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे