महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने 11 रेल कर्मचारियों को किया पुरस्कृत, अमर सिंह एवं रजनी कान्त बने माह अगस्त 2025 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
दिनांक 16.09.2025 को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, नरेश पाल सिंह द्वारा प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से अगस्त 2025 माह के लिए चयनित कुल 11 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. काली चरण़, ट्रैक मेन्टेनर -IV, बांदा, झाँसी मण्डल 2. विक्रान्त बाबू राणा, कीमैन, कोसी कलां, आगरा मण्डल 3. अंशुमान सिंह, प्वाइण्टस मैन, पनकीधाम/प्रयागराज मण्डल 4. श्यामू पटेल, प्वाइण्टसमैन, प्रयागराज छिवकी/ प्रयागराज मण्डल 5. भूरी सिंह, प्वाइण्टसमैन, हेतमपुर/ झाँसी मण्डल 6. धरमपाल राजपूत, वरि. ट्रेन मैनेजर/वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी/झाँसी मण्डल 7. राधा किशन, वरि. ट्रेन मैनेजर-गुड्स/ईदगाह/ आगरा मण्डल 8. दीपक कुमार सुम्बरूई, लोको पायलट, प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज मण्डल 9. करमेन्द्र कुमार सिंह, सहा. लोको पायलट, प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज मण्डल 10. अमर सिंह, लोको पायलट गुड्स, आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल 11. रजनी कान्त, सहा. लोको पायलट गुड्स, आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल शामिल हैं।
अमर सिंह, लोको पायलट गुड्स, आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल एवं रजनी कान्त, सहायक लोको पायलट गुड्स, आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल को संयुक्त रूप से “माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी” के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अमर सिंह, लोको पायलट, मालगाड़ी, आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल एवं रजनी कान्त, सहायक लोको पायलट, आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल ने दिनांक 24.07.25 को गाड़ी सं. ICDT Goods पर कार्य के दौरान तुगलकाबाद-आगरा कैंट खण्ड में छाता-अझई स्टेशनों के मध्य अझई यार्ड में प्रवेश करते समय अचानक जर्क का अनुभव किया। क्रू द्वारा तुरंत गाड़ी को खड़ा किया तथा जर्क लगने वाले स्थान की जाँच करने पर रेल फ्रैक्चर पाया गया। इसकी सूचना सर्व सम्बंधित को दी। इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को रोका गया।