प्रयागराज मंडल में ‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ से डिजिटल टिकट लेकर यात्रा करने यात्रियों की संख्या में वृद्धि
प्रयागराज मंडल में ‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ से डिजिटल टिकट लेकर यात्रा करने यात्रियों की संख्या में वृद्धि
5 माह में 5.71 लाख से अधिक यात्रियों ने ‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ से लिया टिकट
‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ टिकट से 3.63 करोड़ रुपये आय अर्जन
R-wallet द्वारा अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% की बचत
प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के दिशा निर्देशन मण्डल द्वारा किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों से ‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ से डिजिटल टिकट लेकर यात्रा करने यात्रियों की संख्या एवं आय अर्जन में निरंतर वृद्धि हो रही है । रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल ने चेकिंग अभियान के साथ-साथ यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर स्टीकर, पोस्टर एवं एनाउंस के माध्यम से उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है ।
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को ‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी अनारक्षित डिजिटल टिकट की सुविधा अब यात्रियों में लोकप्रिय हो रही है । प्रयागराज मण्डल में पर्यावरण संरक्षण एवं पेपरलेस टिकट के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक यूटीएस मोबाइल ऐप’ 5,71,606 यात्रियों ने यात्रा की जिससे 3,63,64,130 रुपये आय अर्जित हुयी ।चालू वित्तीय वर्ष में गत वित्तीय वर्ष की इसे अवधि की तुलना में यात्रियों की संख्या में 86.05 प्रतिशत एवं आय अर्जन में 86.68 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है ।
शीर्ष योगदान देने वाले स्टेशन:
कानपुर सेंट्रल: 1,14,866 टिकट, 1,46,394 यात्री, ₹ 1.09 करोड़ आय
अलीगढ़ जंक्शन: 57,803 टिकट, 71,524 यात्री, ₹ 35.36 लाख आय
प्रयागराज जंक्शन: 57453 टिकट, 71,590 यात्री, ₹ 70.51 लाख आय
इटावा जंक्शन: 26,016 टिकट, 33,810 यात्री, ₹ 23.15 लाख आय
टुंडला जंक्शन : 16,288 टिकट, 20,705 यात्री, ₹ 15.20 लाख आय
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लंबी लाइन से बचाने के लिए अनारक्षित डिजिटल टिकट के लिये ‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ ऐप सर्विस शुरू की गई थी । प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों से यात्रा के लिए ‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों के बीच इस ऐप की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि हुई है ।
इस ऐप का उपयोग एंड्रॉयड एवं आईओएस आधारित मोबाइल पर किया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को पहले यह ऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है । डाउनलोड करने के पश्चात उपयोगकर्ता अपना पंजीकरण करता है, पंजीकरण के लिए उपयोगकर्ता को मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड, जेंडर एवं जन्मतिथि इत्यादि फ़ीड करने के पश्चात उपयोगकर्ता इस ऐप के माध्यम से अनारक्षित डिजिटल टिकट बुक कर सकते हैं।
रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए एवं डिजिटलीकरण बढ़ावा देने के ‘यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप’ के माध्यम से R-wallet द्वारा टिकट बुक करने की सुविधा भी प्रदान की गई है l रेल उपभोगकर्ताओं को R-wallet रिचार्ज करने पर 3% का बोनस प्राप्त होगा एवं समय की बचत भी होगीl प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर इस सुविधा का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है एवं रेल यात्रियों को इस विषय मे जागरूक किया जा रहा है l
इस ऐप से यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट बनाए जा सकते हैं एवं सीजन टिकटों का नवीनीकरण भी किया जा सकता है। यह ऐप जियोफ़ेंसिंग आधारित ऐप है अतः टिकट बुकिंग के लिए ट्रैक एवं स्टेशन परिसर से लगभग 20-50 मीटर की दूरी से ही टिकट बुक करें। इससे सम्बंधित अधिक जानकारी वेबसाइट www.utsonmobile.indianrail.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
यूटीएस मोबाइल ऐप’ से डिजिटल टिकट भारतीय रेलवे के पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । पेपरलेसस टिकट से हजारों वृक्षों को कटने से बचाया जा रहा है जिससे पर्यावरण संरक्षण अभियान सफल हो रहा है ।