असम में ACS अधिकारी के घर छापेमारी, 2 करोड़ कैश बरामद
*असम में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री विशेष सतर्कता सेल की मुहिम के तहत, असम सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा के घर पर छापा मारा गया। इस छापेमारी में टीम ने लगभग ₹90 लाख नकद और ₹1 करोड़ से अधिक के सोने के गहने जब्त किए*