September 16, 2025

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन

0

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। इस वर्ष उत्तर मध्य रेलवे में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को “स्वछोत्सव” की तरह मनाया जा रहा है । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक दिवस की तरह मनाया जा रहा है । इस पखवाड़े की शुरुआत मुख्यालय के साथ-साथ सभी मंडलों, कारखानों एवं स्टेशनों में स्वच्छता शपथ ग्रहण के साथ करायी जाएगी । इस पूरे पखवाड़े में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है एवं इन गतिविधियों में संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, मैराथॉन, वेस्ट टु आर्ट, यूथ कॅम्पेन, जल स्त्रोतों की सफ़ाई इत्यादि प्रमुख है .
इस अभियान में उन स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर समांतर साफ सफाई नहीं हो पाती है और इन स्थानों को पूर्ण रूप से साफ किया जाएगा । उत्तर मध्य रेलवे में इस तरह के कुल 8100 स्थानो की पहचान की गई है । साफ सफाई के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जो कूड़ा साफ सफाई के उपरांत निकलेगा उसका पूर्णतया निराकरण किया जाएगा ।
सरकारी प्रयासों के साथ-साथ इस अभियान में आमजन की भागीदारी भी अपेक्षित है। उत्तर मध्य रेलवे का यात्रियों से अनुरोध है कि रेलगाड़ियों में खाने-पीने का सामान इधर-उधर ना फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करें, प्लेटफार्म में गीले एवं सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए हैं कृपया सही कूड़ेदान का प्रयोग करें, स्टेशन परिसर में पान गुटखा ना खाए, पानी का दुरुपयोग ना करें । उत्तर मध्य रेलवे की सभी रेलगाड़ियां में बायो टॉयलेट लगा हुआ है, अतः यात्रियों से निवेदन है कि टॉयलेट में किसी भी तरह का कूड़ा ना डालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे