September 16, 2025

सरोजनी नायडू मार्ग वेंडिंग जोन घोटाले को लेकर फुटपाथ व्यापारीयो ने सांसद प्रवीण पटेल को दिया मांग पत्र

0

सरोजनी नायडू मार्ग वेंडिंग जोन घोटाले को लेकर फुटपाथ व्यापारीयो ने सांसद प्रवीण पटेल को दिया मांग पत्र

*प्रधान मंत्री ने जिन्हे भेजा था रोजगार प्रोत्साहन पत्र उन्ही दुकानदारो के रोजगार स्थल पर संकट*

प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर यूनियन हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी सरोजनी नायडू मार्ग पथ विक्रेता संघ के प्रतिनिधी मण्डल ने सांसद श्री प्रवीण पटेल से मिल कर सरोजनी नायडू मार्ग (एजी) आफिर के परम्परागत फुटपाथ व्यापारियो की रोजी रोटी रोजगार पर संकट को लेकर प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने उन्हे बताया स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 के अर्तगत टाऊन वेंडिग कमेटी को अधिकार है सभी स्ट्रीट वेंडरो का सर्वे व प्रमाण पत्र दिलाना वेंडिंग जोन, नो वेंडिंग जोन का निधारण कर लाटरी के माध्यम से दुकानो का आंवटन करना । *वर्ष 2017 से अभी तक पांच बैठको में 28 वेंडिंग जोन 16 नो वेंडिंग जोन व 14 नए वैडिंग जोन निधारित हो चुके है। टाऊन वेंडिंग कमेटी की बैठक दिनांक 03-08-2020 को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुयी जिसमे सरोजनी नायडू मार्ग पर 450 दुकानदारो का सर्वे के उपरान्त डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) शासन को भेजी गयी *भारत सरकार ने 9 सितंबर 2022 को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन NULM द्वारा 83 लाख का बजट भी भेज दिया गया* । *आखिर किसके इशारे पर उस फाइल को दबा कर पूर्व में चिंहित वेंडिंग जोन स्थल पर नगर निगम के कुछ अधिकारियो की शह पर “पथ विक्रेता कानून 2014” मा सुप्रीम कोर्ट मा० हाईकोर्ट के आदेशो का उलंघन कर निजी कम्पनी को ठेकेदारी प्रथा पर 60 दुकानो का अर्बन बाजार के नाम पर टेंडर निकाला गया*। पीएम स्वनिधी लाभार्थी जिन्होंने अपना रोजगार चलाने के लिए नगर निगम में पंजिकरड़ कराया उन्ही दुकानदारो को गैर कानूनी ढंग से हटाने का काम नगर निगम प्रशासन कर रहा। सरोजनी नायडू मार्ग के दुकानदारो की मांग है पहले “पथ विक्रेता कानून 2014 की धारा 3x (3) के अनुसार वेंडिंग जोन बना कर आंवटन किया जाये अर्बन बाजार को नगर निगम की किसी दूसरी खाली भूमि पर बनाया जाये।
सांसद ने मांग पत्र पढ़ा सभी शासन के आदेश व निर्देश देखने के बाद कहा आप लोगो की मांगे जायज है मै इस सन्दर्भ में मण्डलायुक व जिलाधिकारी से वार्ता करूंगा आप लोग परेशान ना हो मै भी कई सालो से उसी माक्रेट से सब्जी फल इत्यादी खरीदता हूँ । इस दौरान सौरभ केशरवानी गोलू अरविन्द मिश्रा जगदीश अनिल मिश्रा मुकेश सोनकर शाहजादे सहित माक्रेट व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे