आर्य कन्या महाविद्यालय में धूमधाम से निकला मशाल जुलूस
प्रयागराज। आर्य कन्या महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह 13 से 19 सितम्बर तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर आज महाविद्यालय प्रांगण से भव्य मशाल जुलूस निकाला गया।
जुलूस का शुभारंभ महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष श्री पंकज जायसवाल एवं आर्य समाज, चैक के प्रधान रवीन्द्र नाथ जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के आदर्शों एवं मूल्यों पर आधारित इस महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी। पिछले पाँच दशकों में यह महाविद्यालय शिक्षा, ज्ञान, भारतीय परंपरा और नवाचार के क्षेत्र में सतत प्रगति करते हुए कन्या शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण का एक सशक्त प्रतीक बन चुका है।
आर्य समाज, चैक के प्रधान रवीन्द्र नाथ जायसवाल ने कहा कि महिला शिक्षा, संस्कार और सर्वांगीण विकास का अक्षय दीप यह संस्थान विगत 50 वर्षों से समाज को आलोकित कर रहा है।
मशाल जुलूस में महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, नगर के गणमान्य नागरिक तथा सैकड़ों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में “ॐ की ध्वनि”, “स्वामी दयानन्द सरस्वती अमर रहें”, “वेद की ज्योति जलती रहे” तथा “सत्य सनातन वैदिक धर्म की जय” जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। जुलूस आर्य कन्या महाविद्यालय से प्रारंभ होकर कोठापार्चा, रामभवन चौराहा और मुट्ठीगंज होते हुए पुनः महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि 13 से 19 सितम्बर तक आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में राजनीति, शिक्षा एवं फिल्म जगत की अनेक नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इनमें असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, राष्ट्रीय कवि दिनेश बावरा, बॉलिवुड गायक अल्तमश फरीदी तथा टीवी जगत के प्रख्यात कलाकार राजेन्द्र गुप्ता एवं श्रीमती हिमानी शिवपुरी प्रमुख हैं।