पति-पत्नी और वो दो के फ़िल्म निर्माता पहुचे अलोप शंकरी देवी के दरबार मे
प्रयागराज।। बी आर चोपड़ा फिल्म्स द्वारा निर्माणाधीन फिल्म पति-पत्नी और वो दो की शूटिंग 15 अगस्त से लगातार प्रयागराज में चल रही थी ! शूटिंग के अंतिम दिन फ़िल्म के प्रोड्यूसर टी – सीरीज के मालिक भूषण कुमार, एवं बीआर चोपड़ा फिल्म्स के निर्माता कपिल चोपड़ा ,एक्ट्रेस सारा अली खान , लाइन प्रोड्यूसर अरविंद यादव ने शक्ति पीठ अलोप शंकरी देवी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया ! फिल्म में फिल्मांकन हेतु प्रयागराज में90% शूटिंग हेतु विभिन्न अलग अलग स्थानों को चुना गया जिसमे रेल गांव कालोनी ,एयरपोर्ट, पत्थर गिरजाघर, सीएवी इंटर कालेज, खुसरोबाग, बोट क्लब , सरस्वती घाट, ग्लास फैक्ट्री,रामबगिया आदि जगहों पर शूटिंग की गई ! प्रयागराज में अब शूटिंग के लिए अनेक अवसर है ! फ़िल्म के सभी मुख्य अभिनेता आयुष्मान खुराना , सारा अली ख़ान, वामिका गब्बी रकुल प्रीत सिंह आदि ! विजय राज तिग्मांशु धूलिया आदि है !