September 16, 2025

“जेन जी” के सामने झुकी नेपाल की ओली सरकार, नेपाल सरकार ने सोमवार देर रात हटाया सोशल मीडिया पर लगा बैन

0

“जेन जी” के सामने झुकी नेपाल की ओली सरकार, नेपाल सरकार ने सोमवार देर रात हटाया सोशल मीडिया पर लगा बैन

 

नेपाल। काठमांडू…. *इस बैन के खिलाफ सोमवार को हुए प्रदर्शनों में 20 प्रदर्शनकारियों की हो गई मौत*……. *युवा भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटाने के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर उतर गए थे और यह प्रदर्शन हो गया था हिंसक*…..

प्रधानमंत्री ओली ने देर रात सोशल मीडिया से बैन हटाए जाने की की घोषणा* …..*नेपाल के संचार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने घोषणा की कि सरकार ने कैबिनेट की एक आपात बैठक के बाद सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का अपना फैसला ले लिया है वापस* …..

*पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा कि सूचना मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों को काठमांडू के मध्य में संसद के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने वाले “जेन जी” समूह की मांगों के अनुसार सोशल मीडिया साइटों को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ करने का दिया है आदेश* ….. *गौरतलब है कि तीन दिन पहले, नेपाल सरकार ने फेसबुक और ‘एक्स’ समेतत 26 सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का दिया था आदेश क्योंकि वे पंजीकरण नहीं करा पाई थीं*…..

*मंत्री ने विरोध कर रहे ‘जेन जी’ समूह से विरोध प्रदर्शन खत्म करने का किया अनुरोध …..प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए….. इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें, आंसू गैस और गोलियों का करना पड़ा इस्तेमाल* ….. *इस बीच, फेसबुक, ‘एक्स’ और व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया साइट सोमवार रात से फिर से हो गई हैं चालू*…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे