’’बनिया पंजाबी दा चस्का’’ रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन
प्रयागराज। पन्ना लाल रोड (पार्क रोड) पर ’’बनिया पंजाबी दा चस्का’’ रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेष के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’ एवं विषिश्ट अतिथि के रूप् में पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाशा गुप्ता किन्नर मंडलेश्वर उपस्थिति रही।
उद्घाटन अवसर पर बनिया पंजाबी दा चस्का के प्रोपराइटर विजय अरोड़ा एवं लाल मित्तल ने बताया कि यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से शाकाहारी है, जिसमें राजमा चावल, कढी चावल, छोला चावल सहित पिप्जा, बर्गर, सैंडविच, चाऊमीन, पास्ता आदि भी उपलब्ध है वह भी बहुत सस्ते कीमत में साथ ही रेस्टोरेंट में बाडी लाल का आइसक्रीम पार्लर भी है,
इस रेस्टोरेंट की सोच मुदित अरोरा, षषांक मित्तल, गोपाल मित्तल द्वारा की गई है, जिसमें प्रयागराज नगर के लोगों की भावनाओं का विषेश ध्यान रखा गया है।
रेस्टोरेंट उद्घाटन अवसर पर अखिल भारतीय व्यापार मण्डल, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब, महिला क्लब, इलाहाबाद डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएषन, पंजाबी सभा कीडगंज, भारत विकास परिशद के पदाधिकारी सदस्य सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।