सरोजिनी नायडू मार्ग के फुटपाथ दुकानदारो ने डिप्टी सीएम को सौपा ज्ञापन
अर्बन बाजार का टेंडर मा० सुप्रीम कोर्ट मा० हाई कोर्ट स्ट्रीट वेंडर एक्ट का उलघंन
प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन, हाकर्स ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी ने प्रदेश महामंत्री टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने सैकड़ो पीएम स्वनिधि लाभार्थीयो के साथ सर्किट हाऊस में उप मुख्य मंत्री श्री केशन प्रसाद मौर्या को सौंपा ज्ञापन। रवि शंकर द्विवेदी ने बताया मा० सुप्रीम कोर्ट ने स्ट्रीट वेंडरो को शहरी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था का महत्पूर्ण अंग मानते हुए 29 सितम्बर 2013 को ऐतिहासिक फैसला फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वालो के हक में सुनाया तत्कालीन केन्द्र सरकार ने 20 फरवरी 2014 को संसद की दोनो सदनो से “पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन) कानून 2014 बनाया। स्ट्रीट वेंडर कानून की धारा 22 सरकार द्वारा गठित नगर विक्रय समिति की शिफारिशो पर जन साधारण को सेवाएं प्रदान करने हेतु दीन दयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के साथ वेंडिंग जोन बनाए जाने का प्रावधान है। 3 अक्टूबर 2020 को नगर विक्रय समिति (टाऊन वेंडिग कमेटी) की बैठक में सरोजनी नायडू मार्ग पर वेंडिंग जोन का प्रस्तात पारित हो चुका है, ऐसे में अर्बन बाजार का टेंडर बड़े भू माफियाओ को फायदा पहुंचाने के लिए कुछ अधिकारी स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 का उलंघन कर गरीबो की रोजी रोटी छिनने की साजिश चल रहें। उप मुख्य मंत्री ने सभी फुटपाथ दुकानदारो को भरोसा दिलाया सम्बंधित अधिकारियो से वार्ता करूंगा आपके साथ न्याय होगा। इस दौरान रीतेश श्रीवास्तव शहजादे अनिल मिश्रा मुकेश सोनकर अरविन्द मिश्रा आशीष शीतला पाण्डे रवि गुप्ता संतोष सनी यादव मनीष बबलू गुडडू साहू हैदर अली बबल सेमू सोनकर धीरज यादव रमेश विरेन्द्र सौरभ केसरवानी मो इत्शाम मो अंजमाम पप्पू केसरवानी विनोद सोनू पंडित पिंटू गोपी मनोज कनौजिया बबलू सहित सैकड़ो पीएम स्वानिधि लाभार्थी मौजूद रहे ।