November 22, 2025

महाकुंभ भगदड़ के वीडियो-फोटो दाखिल होगी रिपोर्ट, न्यायिक आयोग कर रहा जांच, नागरिकों से मांगे गए साक्ष्य,गोपनीय रखी जाएगी पहचान

0

महाकुंभ भगदड़ के वीडियो-फोटो दाखिल होगी रिपोर्ट, न्यायिक आयोग कर रहा जांच, नागरिकों से मांगे गए साक्ष्य,गोपनीय रखी जाएगी पहचान

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर अब न्यायिक जांच आयोग ने कदम तेज कर दिए हैं। इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रिटायर जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग गठित किया था। अब यह आयोग सीधे आम नागरिकों से भी साक्ष्य और बयान दर्ज करने जा रहा है।

आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, जिन लोगों के पास भगदड़ से जुड़े वीडियो, फोटो या अन्य साक्ष्य मौजूद हैं, वे उन्हें आयोग को उपलब्ध करा सकते हैं। आयोग ने इसके लिए विशेष व्हाट्सएप नंबर 9454400596 और ईमेल आईडी mahakumbhcommission@gmail.com जारी की है। कोई भी व्यक्ति अपने पास मौजूद सामग्री इन माध्यमों से भेज सकता है।

इसके अलावा नागरिक सीधे लखनऊ स्थित विकास भवन के आयोग कार्यालय में जाकर भी साक्ष्य सौंप सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो भी लोग साक्ष्य या वीडियो देंगे, उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

आयोग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अगले दो हफ्तों के भीतर अपने पास मौजूद वीडियो और साक्ष्य उपलब्ध कराएं। इससे आयोग को घटना के कारणों, परिस्थितियों और लापरवाहियों को समझने में मदद मिलेगी।

ज्ञात हो कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिससे हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया था, लेकिन इस घटना ने कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए थे।

अब न्यायिक आयोग प्रत्यक्षदर्शियों और आम नागरिकों के बयानों के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्यों को भी शामिल कर पूरी जांच रिपोर्ट तैयार करेगा। आयोग का कहना है कि हर छोटे-बड़े तथ्य को जांच में शामिल किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *