एपीएस 2010 भर्ती फर्जीवाड़ा, सीबीआई जांच में बड़ा खुलासाः फर्जी प्रमाणपत्रों से चयन, विकलांग कोटे में भी हुई भारी धांधली
एपीएस 2010 भर्ती फर्जीवाड़ा, सीबीआई जांच में बड़ा खुलासाः फर्जी प्रमाणपत्रों से चयन, विकलांग कोटे में भी हुई भारी धांधली
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की अपर निजी सचिव भर्ती 2010 की जांच कर रही CBI की ओर से बड़े पैमाने पर हुई धांधली का खुलासा हुआ है। CBI द्वारा हाईकोर्ट में प्रस्तुत अभिलेखों में यह बात सामान आई है।
इसमें अमान्य और फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन तो हुआ है और विकलांग तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के अभ्यर्थियों का हक मारकर चहेतों का चयन कर दिया गया। CBI ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जिन तीन अधिकारियों के विरुद्ध जांच करने की अनुमति आयोग से ली है, उन अधिकारियों ने सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए मिली नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
इस मामले में सीबीआई मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से यूपीपीएससी अध्यक्ष को आरोपित अफसरों के विरूद्व जांच की अनुमति देने से संबंधित पत्र 23 अगस्त 2021 की प्रति लगाई गई है। इस पत्र में हिन्दी आशुलेखन में पांच से आठ प्रतिशत त्रुटि करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने जैसी अनियमितता के अलावा तमाम गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है।