सदियापुर के ११वीं के छात्र पीयूष सिंह की नृशंस हत्या पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचीं निवर्तमान सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी
प्रयागराज। आज दिनांक १ सितंबर २०२५ को इलाहाबाद की निवर्तमान सांसद प्रो० रीता बहुगुणा जोशी सदियापुर के ११वीं के छात्र पीयूष सिंह की नृशंस हत्या पर शोकागुल परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचीं। शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्होंने कहा कि मैं और हमारी सरकार ऐसे कृत्य करने वालों की घोर निंदा करती है। इस कांड में लिप्त हर एक अपराधी जेल जाएगा और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तत्काल पुलिस आयुक्त को दूरभाष पर कहा कि किसी भी अपराधी को बक्शा न जाए और जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए साथ ही शोकाकुल परिवार को पुलिस सुरक्षा तत्काल प्रदान किया जाए। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत बालक को अपने श्री चरणों में स्थान दें और मैं शोकाकुल परिवार की हर एक संभव मदद के लिए खड़ी हूं। प्रो जोशी के साथ मीरपुर के मंडल अध्यक्ष गया निषाद समाजसेवी हरीश त्रिपाठी ज्ञान कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रो रीता बहुगुणा जोशी के मीडिया प्रभारी मनु कक्कड़ ने दी।