September 16, 2025

अति महत्वपूर्ण जनहित में जारी सूचना

0

अति महत्वपूर्ण जनहित में जारी सूचना

साइबर अपराधी लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए साइबर क्राइम पुलिस की टीम समय-समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु संदेश जारी करती रहती है।

ताजा मामला (22 अगस्त, प्रयागराज)
आज प्रयागराज के कई मीडिया ग्रुप में एक बड़ा साइबर अटैक सामने आया। अपराधियों ने ग्रुप का नाम बदलकर “SBI बैंक” के नाम से नया रूप दिया और उसमें “आधार वेरिफिकेशन” के नाम से एक लिंक पोस्ट कर दिया। हालांकि समय रहते लोग सतर्क हो गए और अभी तक किसी भी व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की सूचना नहीं मिली है।

मोबाइल सुरक्षा के लिए पुलिस का सुझाव
प्रयागराज साइबर सेल पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन “eScan CERT” (ई-स्कैन सर्ट) डाउनलोड करने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह एप्लीकेशन केवल Google Play Store से ही डाउनलोड करें, किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से नहीं।

एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें:

1. डाउनलोड के बाद आवश्यक परमिशन दें।

2. एप खोलने पर Antivirus ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. फिर Scan पर जाएं।

4. मोबाइल का पूरा स्कैन होगा और प्रतिशत (%) दिखाता रहेगा।

5. यदि कोई फ्रॉड एप्लीकेशन, लिंक या स्कैमर फाइल मौजूद होगी तो तुरंत अलर्ट आ जाएगा।

6. ऐसे फाइल या एप को तुरंत डिलीट करें।

7. जब स्कैन 100% पूर्ण हो जाएगा, तो आपका मोबाइल सुरक्षित हो जाएगा।

 

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
प्रभारी, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट साइबर सेल
घनश्याम यादव
मोबाइल नंबर: 9026900985

➡️ किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
➡️ अजनबी ग्रुप्स या मैसेज से सतर्क रहें।
➡️ जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज द्वारा जनहित में जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे