September 16, 2025

समाजवादी पार्टी के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन

0

 

समाजवादी पार्टी के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन।

भाजपा सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, वोट चोरी का लगाया नारा।

सपा के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बांदा में समाजवादी पार्टी के लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को ज्ञापन भेजने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के लोगों के द्वारा मतदाता सूची पर बड़ी तादाद में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है, जैसा कि समाजवादी पार्टी के लोगों के माध्यम से मतदाता सूची से 18000 मतदाताओं के नाम काटने का मामला दर्शाते हुए समाजवादी पार्टी के लोगों ने बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के लोगों ने बताया कि प्रदेश की विधानसभाओं में मतदाता सूची में, पिछड़ी जातियों यादव,मुस्लिम,मौर्य, प्रजापति, बघेल, आदि के नाम बड़े संख्या में काटे गए हैं जिसका सबूत और साक्ष्य समाजवादी पार्टी के लोगों के पास मौजूद है। सपा के लोगों ने यह आरोप लगाया कि नाम काटने का स्पष्ट कारण अभी तक इलेक्शन कमीशन के द्वारा सामने नहीं आया। आखिरकार इस कदर से पिछड़ी जातियों के मतदाताओं का नाम काटने का तात्पर्य है, कि भाजपा को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पूर्व राज्यसभा सांसद समाजवादी पार्टी विशंभर निषाद ने कहा संविधान के द्वारा लोकतंत्र में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त है लेकिन बीजेपी के लोग मतदाताओं के वोट देने के अधिकार को छीनने का काम कर रहे हैं। अगर इस पर सुधार नहीं होगा तो इंडिया गठबंधन के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे