आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन, हाकर्स ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी ने नगर आयुक्त को सौंपा मांग पत्र
*स्मार्ट सिटी मिशन फुटपाथ का कर रहा निजीकरण*
प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन, हाकर्स ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधि मण्डल टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में मिल कर शहरी क्षेत्र में टाऊन वेंडिंग कमेटी द्वारा पिछली पांच बैठको में पारित वेंडिंग जोन के अधूरे निर्माण व मूल भूत सुविधा पीने का पानी शौचालय वाहन पाक्रिग के सन्दर्भ में नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपा। नगर आयुक्त ने जल्द ही टाऊन वेडिंग कमेटी व माक्रेट के लीडरो से वार्ता कराने को सम्बधित अधिकारी को निर्देशित किया । रवि शंकर द्विवेदी ने किसी भी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरो को हटाने से पहले उनके जीविकोपार्जन के लिए वैकल्पिक स्थान का चायन करने उसे टाऊन वेंडिंग कमेटी से पारित कराने के बाद ही अतिक्रमण की कार्यवाही करें । नगर आयुक्त ने कहा शहर आपका है इसे खूबसूरत बनाने की जिम्मेदारी जितनी सरकार नगर निगम की है उतनी आप सभी लोगो की भी है उन्होंने कहा हम जल्द ही 500 स्ट्रीट वेंडरो के लिए सुसज्जित वेंडिंग जोन का निर्माण आप सभी के सहयोग से करने जा रहे।
*स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा कमला नेहरु रोड की सर्विस लेन पर नाईट माक्रेट बना कर फुटपाथ का निजिकरण कर रहा स्थानीय लोगो के आम रास्ते पर लोहे की बड़ी बड़ी गुमटिया खड़ी कर रक्खी है उसे तत्काल हटाया जाये* । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अरविन्द यादव उपाध्यक्ष रंजीत दास टीवीसी सदस्य मुकेश सोनकर मौजूद रहे।