अजादारों ने जंज़ीर व सीनाजनी करके मनाया चहल्लुम
कौशाम्बी। मूरतगंज विकास खंड के अंतर्गत कोखराज में नब्बन मियां के दरवाजे मंगलवार को दोपहर 2 बजे अजादारों ने चहल्लुम का प्रोग्राम रखा जिसमे कर्बला में शहीद हज़रत इमान हुसैन को याद करके मौलाना हज़रत खतीब आली जनाब मोहम्मद नकवी साहब ने अपने बयान में कर्बला का वाक़या विस्तार से बताया कि हमारे हज़रत इमाम हुसैन ने अपना दीन बचाने के लिए पूरे कुनबे को शहीद करवा दिया यहां तक कि 6 माह के अली असगर को भी यज़ीदियों ने भूखा प्यासा शहीद कर दिया ये मर्शिया पढ़कर अजादार अपना आंसू नही रोक सके और या हुसैन या हुसैन की सदाएं चारो तरफ गूँजने लगी उसके बाद नौहा पढ़ा गया सैय्यद यासीन हुसैन उर्फ बाबू ने पढ़ा,,,हाय गाज़ी मेरा प्यासा मारा गया,,रोके करते थे मकतल में सरवर बुका,,ये नौहा सुनकर सारे अजादार सीनाजनी व मातम करते हुए अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ नौहा पढ़ते हुए व मातम करते हुए कर्बला शाम 5 बजे जुलूस पहुंचा इसमे अंजुमन पंजतनी बसेढी व अज़ाए हुसैन काशिया सादात व नौहाख्वांन सय्यद अमन नक़वी व अंजुमने पंजतनी के अध्यक्ष ख़ादिमे मौला ज़ुबैर अहमद उर्फ अज़मी आदि लोग मौजूद रहे जिसमे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौजूद रहे