गुमशुदा बच्ची अपने परिवार से मिली
प्रयागराज के थाना अतरसुइया क्षेत्र स्थित गोलपार्क चौराहे पर सोमवार को करीब 3 वर्षीय बच्ची जैनब मिली, जो अपना पूरा पता नहीं बता पा रही थी। बच्ची ने अपना नाम जैनब और पिता का नाम शकील बताया। पुलिस द्वारा तत्काल जानकारी जुटाने के बाद बच्ची के परिजनों का पता चला। जैनब को उसके पिता मोहम्मद अकील पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सफीक, निवासी मकान नंबर 214 अटाला, थाना खुल्दाबाद प्रयागराज के सुपुर्द कर दिया गया।