September 16, 2025

केंद्रीय चिकित्सालय में नई नवनिर्मित लिफ्ट एवं मशीन एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन का उद्घाटन

0

केंद्रीय चिकित्सालय में नई नवनिर्मित लिफ्ट एवं मशीन एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन का उद्घाटन

प्रयागराज।। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक माननीय श्री उपेंद्र चंद्र जोशी जी एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती चेतना जोशी ने केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे का दौरा किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री जे एस लाकरा एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ हिमांशु मंडल सहित उत्तर मध्य रेलवे सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज, सभी मंडलीय स्तरीय के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा एक नई नवनिर्मित लिफ्ट का उद्‌घाटन किया गया एवं श्री जोशी ने शल्य चिकित्सा कक्ष में भी एक नई मशीन एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन का भी उद्घाटन व शुभारम्भ किया। इस मशीन से ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करने में बहुत सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक केंद्रीय चिकित्सालय श्री डॉ एस. के. हंडू ने महाप्रबंधक महोदय के समक्ष चिकित्सालय की अब तक की प्रमुख उपलब्धियों का संक्षिप्त उल्लेख किया।
इसके बाद सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री उपेंद्र चंद्र जोशी ने अपने संबोधन में चिकित्सा विभाग द्वारा कुंभ मेला में किए गए योगदान एवं उसके बाद किए जा रहे कार्यों व सेवाओं की भूरिभूरि प्रशंसा की व साथ में कुछ सुविधाएं बढ़ाने को भी अपने सुझाव व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ हिमांशु मंडल ने महाप्रबंधक महोदय को उनके मार्ग दर्शन के लिए धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव में सीएमएस डॉ श्री सुरेंद्र कुमार नाथ जी ने समारोह में उपस्थित सभी लोगो को समारोह में आने के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे