शाम के माहौल में तूने सवेरा कर दिया…..
अन्जुमन नक़विया दरियाबाद की ओर से दरगाह हज़रत अब्बास में असीराने करबला की याद में तरहई शब्बेदारी व जुलूसे अज़ा में रात भर नौहों व मातम की सदाएं गूंजती रही तो भोर में सरकार मीर साहब से जुलूस निकाला गया जो दरगाह हज़रत अब्बास पहुंचा जहां दर्दअंगेज़ मंज़रकशी की गई और अलम ,ताबूत व ज़ुलजनाह की रंगीन लाईट के बीच लोहबान की धूनी में ज़ियारत कराई गई। अन्जुमन नक़विया के सरपरस्त हसन नक़वी कन्वीनर रौनक़ सफीपुरी ,अली आला ज़ैदी की मौजूदगी में रियाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा ने पुरदर्द मर्सिया पढ़ा।वहीं लखनऊ से आए मौलाना हसनैन बाक़री ने मजलिस को खिताब करते हुए कर्बला में हुए ज़ुल्मो सितम का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया।शब्बेदिरी के आखरी में मौलाना आमिरुर रिज़वी की तक़रीर से माहौल ग़मज़दा हो गया।मौलाना मोहम्मद जावेद साहब ने भी मजलिस को खिताब किया।अनीस जायसी के संचालन में सिलसिलेवार शहर व बाहरी शहरों की मातमी अन्जुमनो ने नौहों व मातम से पूरी रात शोहदाए करबला व असीराने करबला की शहादत को याद किया।वहीं अनीस रिज़वी जायसी ने भोर में निकाले गए मातमी जुलूस में मंज़रकशी की।मेहमान ए खुसूसी अतिरिक्त ज़िला न्यायाधीश आबिद शमीम साहब शब्बेदारी में पूरी रात अन्जुमनों का हौसला बढ़ाने को मंच पर उपस्थित रहे।नक़विया खुर्द ने सबसे पहले नौहों और मातम का नज़राना पेश किया। दस्ता ए इमामिया काम्पटी नागपूर महाराष्ट्र , अन्जुमन आबिदीया फैज़ाबाद ,अन्जुमन ज़ुलफ़ेक़ारीया जलालपुर , अन्जुमन दुआ ए ज़हरा , मुज़फ्फरनगर ,अन्जुमन हैदरी बनारस ,अन्जुमन अब्बासिया जमाल नगर उन्नाव,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार ,अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद व अन्जुमन शब्बीरीया रानीमण्डी ने सिलसिलेवार नौहा पढ़ा।अन्जुमन नक़विया के नौहाख्वान शबी हसन शाहरुख ने मखसूस अन्दाज़ में नौहा पढ़ते हुए जनाबे सैय्यदाह को उनके लाल हुसैन व इक्हत्तर शहीदों का पुरसा पेश किया।सभी मातमी अन्जुमनो ने रौनक़ सफीपुरी के मिसरे तरहा *शाम के माहौल में तूने सवेरा कर दिया* पर अपने अपने कलाम से जहां दाद बटोरी तो वहीं ग़मगीन नौहों पर अक़ीदतमन्द सिसकियां ले कर करबला के बहत्तर शहीदों पर आंसू भी बहाते रहे।शब्बेदारी में हसन नक़वी ,सिब्ते रिज़वी ,हमूद रिज़वी ,गौहर काजमी , हसनैन मुस्तफाबादी ,जफर अब्बास जाफरी ,नायाब बलियावी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,यहिया आब्दी ,वसीउल हसन रिजवी ,शबीह आब्दी ,अरशद हुसैन ज़ैदी , नन्नन साहब ,सैय्यद नसीम हैदर ,अब्बन नक़वी ,जिब्रान रिज़वी ,साजिद हुसैन ,शुजात रिज़वी , सैय्यद मोहम्मद बाक़र ,अब्बास हैदर नक़वी ,ताहिर हुसैन ,नासिर ज़ैदी , सुल्तान आब्दी , सैय्यद मोहम्मद अकबर ,शानू नक़वी ,शहान ज़ैदी आदि शामिल रहे।