September 16, 2025

The Smile spreadrs welfare society ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मलिन बस्ती कुष्ठ आश्रम के बच्चों के साथ मनाया

0

The Smile spreadrs welfare society ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मलिन बस्ती कुष्ठ आश्रम के बच्चों के साथ मनाया

प्रयागराज। The Smile spreadrs welfare society ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मलिन बस्ती कुष्ठ आश्रम के बच्चों के साथ मनाया!सभी बच्चों को हमारी कोषांध्यक्ष सुश्री अनुराधा ने 15 दिन की कड़ी मेहनत से बच्चों को देश भक्ति के गानों मे डांस सिखाया और बच्चो ने पूरी लगन और मेहनत के साथ प्रस्तुति दी, बच्चों को देख कर बहोत मन खुश हुआ की सचिव हिना खान ने कहा की मलिन बस्ती के बच्चों मे कितना ज़्यादा टैलेंट है अगर इसी तरह इन बच्चों को प्रोत्साहन मिलता रहे तो निश्चित ही ये बच्चे नया इतिहास लिखेंगे! एक सभ्य समाज के लिए पढ़ाई और इस तरह के क्रियाकलाप के लिए प्रोत्साहन ज़रूरी है! और समाज के सभी वर्गों के लोंगो को आगे बढ़ कर इन बच्चो के लिए ज़रुए कुछ करना चाहिए!
अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ यति मिश्रा, सचिव हिना खान, सह-सचिव राहुल बनर्जी, मधु श्रीवास्तव श्रीनारायण यादव, मोहम्मद जावेद, अनूप सिंह, मोहम्मद फैज़,राहुल ध्रुवंशी , अर्पित प्रजापति,ज्ञानेंद्र कुशवाहा,शिवांगी साहनी ,अमितोष आर्या, निशि कैंथवास और मनीषा सभी लोंगो ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और अनुराधा जी की मेहनत को सलाम भी किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे