आरपी रस्तोगी इंटरमीडिएट कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
प्रयागराज। फाफामऊ मलाकहरहर स्थित आरपी रस्तोगी इंटरमीडिएट कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनय प्रताप सिंह पूर्व प्रधानाचार्य राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ रहे तथा विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्शी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ज्ञान प्रकाश जी रहे।
विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती प्रियंका यादव के नेतृत्व में देशभक्ति से परिपूर्ण कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई कजरी बहुत ही सराहनीय रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उन आंदोलनों का स्मरण कराया जिसकी परिणाम स्वरुप देश को आजादी मिली।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय मे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त तक यह तीसरे चरण का कार्यक्रम है। उनके द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के संदेश को भी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गायक सौरभ ने भी देशभक्ति गीतों की बड़ी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में श्री रामकुमार यादव डॉ पंकज डॉ अमरेंद्र सिंह डा़ धर्मराज रामबाबू पटेल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।