फतेहपुर कांड की सीबीआई जांच की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फतेहपुर कांड की सीबीआई जांच की मांग की है.
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस घटना के संबंध में चौकी प्रभारी विनीत उपाध्याय द्वारा थाना कोतवाली, फतेहपुर पर 10 ज्ञात और डेढ़ सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
इस मामले में पूर्व से विवाद चल रहा था. फतेहपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने पूर्व से ही सभी अफसरों को इस आयोजन के बारे में सूचित कर दिया था और खुलेआम भारी भीड़ इकट्ठा की गई थी. इसके बाद भी एफआईआर में सुखलाल पाल का नाम तक दर्ज नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्पष्ट है कि पुलिस इस मामले में विधि सम्मत कार्यवाही नहीं करना चाहती है.
अतः उन्होंने मुख्यमंत्री से न्यायहित में इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है.