फतेहपुर कांड: लखनऊ पुलिस का आदेश गलत, गांधी प्रतिमा जाएंगे अमिताभ ठाकुर

लखनऊ पुलिस ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को गांधी प्रतिमा, हजरतगंज जाने से रोकने के लिए उन्हें धारा 168 बीएनएसएस में नोटिस देकर वहां जाने से मना किया है.
अमिताभ ठाकुर ने कल फतेहपुर में पुलिस की उपस्थिति और खुले संरक्षण में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और घोर अराजकता का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन तथा दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी और रासुका में कार्यवाही होने तक गांधी प्रतिमा पर अनवरत अकेले पर बैठने की घोषणा की थी.
इंस्पेक्टर गोमती नगर ने नोटिस में कहा गया है कि इस समय विधानसभा सत्र चल रहा है जहां उनके और उनके पार्टी के समर्थकों द्वारा धरना प्रदर्शन से कानून व्यवस्था और वीआईपी सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है.
अमिताभ ठाकुर ने नोटिस को प्राथमिक स्तर पर गलत बताते हुए कहा है कि वे गांधी प्रतिमा पर पूरी तरह अकेले जाएंगे और वहां एक कोने में चुपचाप अकेले बैठेंगे. इन स्थितियों में मौके पर किसी भी प्रकार के शांति भंग की कोई आशंका नहीं है.

