प्रशासन ने एक मकान को गिरा कर 7 बिस्वा जमीन को खाली करवाया
प्रशासन ने एक मकान को गिरा कर 7 बिस्वा जमीन को खाली करवाया
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन ने एक मकान को गिरकर 7 बिस्वा जमीन को खाली कराया है। एसडीएम नौगढ़ की अगुआई में लोटन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाँ में अवैध मकान गिराने की ये कार्रवाई की गई। बैरवा गांव स्थित खलिहान की सरकारी जमीन पर 15 अगस्त को रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी परवेज़ ने अवैध रूप से अपना मकान बना रखा था उसके अवैध रूप से बने इस मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की मांग मृतक रोहित के परिजन कई दिनों से कर रहे थे और उसके इस अवैध मकान के सरकारी जमीन पर होने की शिकायत भी कर रखी थी। इसी को संज्ञान में लेकर सरकारी जमीन पर बने इस अवैध मकान को गिरकर और अवमुक्त कराया गया इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बारे में सदर एसडीएम ललित कुमार मिश्रा ने कहा कि जो मकान गिराकर सरकारी जमीन को खाली करने की कार्रवाई की गई है यह मकान खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था आज पुलिस बल को साथ में लेकर करीब सात विश्वा जमीन को कब्जाधारियों के चंगुल से मुक्त कराया गया है एसडीएम ने कहा कि जिसने भी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है उन सभी कब्ज़ाधारियों के चंगुल से सरकारी जमीनों को हर हाल में बेदखल किया जाएगा
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी