अवैध बाउंड्रीवाल को राजस्व टीम ने किय्या धराशायी, राजस्व टीम का चला बुलडोजर
अवैध बाउंड्रीवाल को राजस्व टीम ने किय्या धराशायी, राजस्व टीम का चला बुलडोजर

प्रयागराज। उपजिलाधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में गठित राजस्व टीम नायाब तहसीलदार दक्षिण की अध्यक्षता में ग्राम शाहा उर्फ पीपलगावँ की आराजी संख्या 831 ग्रामसभा नवीन परती की भूमि का स्थलीय सत्यापन किया गया जिसमें कथित तौर पर अतीक अहमद के सहयोगी मो0मुस्लिम पुत्र मो0मिया का बाउन्ड्री वाल बनाकर आस्थाई अतिक्रमण पाया गया जिसको तत्काल राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण कराया गया टीम में नायाब तहसीलदार श्री पीयूष कुशवाहा ,छेत्रीय लेखपाल मनीष कुमार तथा लेखपाल महेश मिश्रा, एवम मखेन्द्र सिंह उपस्थित रहे तथा नायाब तहसीलदार द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अवैध अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है

