फतेहपुर घटना में कार्यवाही होने तक अनवरत गांधी प्रतिमा पर बैठेंगे अमिताभ ठाकुर
फतेहपुर घटना में कार्यवाही होने तक अनवरत गांधी प्रतिमा पर बैठेंगे अमिताभ ठाकुर

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज कहा कि जिस प्रकार फतेहपुर में पुलिस की उपस्थिति और खुले संरक्षण में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और घोर अराजकता की गई और पुलिस द्वारा लगभग कोई कार्यवाही नहीं की गई, वह बेहद निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि इन स्थितियों में वे कल 12 अगस्त (मंगलवार) प्रातः से इस प्रकरण में एसपी फतेहपुर तथा समस्त दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन तथा सभी दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी और उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही होने तक अनवरत अकेले गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर बैठेंगे.

