एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम के छात्र छात्राओ ने बांटी बाढ़ पीड़ितो को पानी केला बिस्कुट
प्रयागराज एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम गद्दोपुर फाफामऊ के छात्र छात्राओ ने अपनी पाकेट मनी से बाढ़ पिड़ितो को सेंट जोसेफ बाढ़ राहत शिविर महबूब अली बाढ़ राहत शिविरो के बच्चो को केला बिस्कुट पानी बांट कर एक मिसाल पेश की । इस दौरान वंश आर्या, प्रकाश, वैष्णवी,आदित्य पाल, इशिता, कीर्ती, ज्ञान प्रकाश, संसकार, के साथ टीचर सुजला चक्रवर्ती, अनुराग राय के सराहनीय प्रयास की सिविल डिफेन्स के एस ओ रवि शंकर द्विवेदी लेखपाल राकेश मिश्रा सुधीर कुमार ने प्रशंसा की बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।