August 6, 2025

कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाशमी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा 

0

कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाशमी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

प्रयागराज,05 अगस्त । शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त प्रभावित इलाकों करेली स्थित गड्ढा कॉलोनी , ऐनुद्दीनपुर ,करेला बाग, करामत अली की चौकी के आसपास के अलावा गोविंदपुर , मेंहदौरी , शंकरघाट , बख्शी बांध, नागवासुकी,दारागंज आज क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट कर उन्हें पार्टी की तरफ से राहत सामग्री प्रदान की और उनकी समस्याओं को सुना। आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा लोगों को न तो उचित मदद उपलब्ध करायी जा रही, न ही नाव मुहैया की जा रही। हाशमी ने नवागत जिलाधिकारी वर्मा से नगर के प्रभावी इलाकों में सभी संसाधन प्रदान कराये जाने की अपील की । बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में वार्ड अध्यक्षों और शहर पदाधिकारियों को लगातार निगरानी के लिए लगाया गया है। इस मौके पर उनके साथ अल्पसंख्यक विभाग के नगर अध्यक्ष अरशद अली , अनूप त्रिपाठी प्रवेश सिद्दीकी अनिल चौधरी मोहम्मद हसीन रामेश्वर सोनकर राजेश मिश्रा मोहम्मद शकूर विशाल सोनकर जाहिद नेता तबरेज अहमद केशव पासी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *