सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने आज 10 साल 5 माह बाद फिर से वर्दी पहनी
प्रयागराज जनपद न्यायालय में 12 मार्च 2015 को वकील नबी अहमद को गोली मारने के आरोप में जेल भेजे गए सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने आज 10 साल 5 माह बाद फिर से वर्दी पहनी है!*
*शैलेन्द्र सिंह जनपद न्यायालय में सरकारी कार्य से गये थे तभी अधिवक्ता नबी अहमद जो अपने एक फर्जी मुकदमें में शैलेन्द्र सिंह द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगाये जाने से नाराज था, अपने कुछ साथियों के साथ शैलेन्द्र सिंह पर हमला कर दिया,अपने बचाव में चलाई गई गोली से नबी अहमद कि मृत्यु हो गई थी!*
*समाजवादी पार्टी का शासन था,एकतरफा कार्रवाई करते हुए शैलेन्द्र सिंह को जेल भेज दिया गया और नबी अहमद के परिवार को मुआवजे के रूप में 50/- लाख,परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक प्लाट दिया गया!*
*वर्षो शैलेन्द्र सिंह जेल में रहे, उनका परिवार बर्बाद हो गया, 2024 में न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया!*