स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण
प्रयागराज।”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व पोस्टमॉर्टम हाउस प्रभारी डॉ. राजीव रंजन ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. रविप्रताप सिंह, डॉ. मनीष गौर समेत पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान के तहत पीपल, नीम, कटहल जैसे छायादार और औषधीय गुणों से भरपूर वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर डॉ. रविप्रताप सिंह ने बताया कि, “वृक्षारोपण का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि पोस्टमॉर्टम हाउस में आने वाले परिजनों को छाया और स्वच्छ वायु की सुविधा भी देना है। इससे परिसर का वातावरण भी अधिक शांत और सौम्य होगा।”
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली और इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया