August 1, 2025

आजाद टास्क फोर्स ने फूड लाइसेन्स के नाम पर अवैध वसूली कर रहे गिरोह को पकड़ा

0

आजाद टास्क फोर्स ने फूड लाइसेन्स के नाम पर अवैध वसूली कर रहे गिरोह को पकड़ा

प्रयागराज *आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन के प्रदेश महामत्री टाऊन वेंडिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी को महात्मा गांधी मार्ग के दुकानदारो ने फूड लाइसेन्स के नाम पर वसूली की शिकायत पर मौके स्थल पर पहुंच कर वसूली कर रहे व्यक्ती से पूछ ताछ की किस विभाग के हो कोई आदेश हो तो दिखाओ पहले बातो में गुमराह करने का प्रयास किया पुलिस व फूड विभाग को बुलाने के डर से उन सभी दुकानदारो के पैसे तत्काल वापस कर दिया । रवि शंकर द्विवेदी ने बताया सौरभ नाम के व्यक्ती द्वारा फुटपाथा दुकानदारो से फूड लासेन्स के नाम पर सिविल लाइन्स में 650 रुपये 1000 रुपये तक की अवैध वसूली कर रहा । भारत सरकार द्वारा फूड सेक्टी FSSAI का लाइसेन्स मुफ्त कर दिया कम जागरुकता के कारण इस प्रकार के गलत लोगो के चंगुल में फंस कर उत्पीड़न का शिकार होते है दुकानदारा*।
*खाद्य विभाग के उपायुक्त शुशील कुमार सिंह को फोन द्वारा सूचना देने पर फूड इंस्पैक्टर सरोज जी को भेजा उन्हे पूरी जानकारी दी उन्होंने कहा ऐसे व्यक्तियो के उपर सख्त कार्यवाही की जायेगी। स्थानीय पुलिस में यूनियन लिखित शिकायत भी करेगा*। इस दौरान अजय मिश्रा रंजीत दास साबिरा आशीष मो इस्तीयाक साबिरा संदिप शंटी सरदार मुकेश सोनकर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *