ममफोंडगज लाजपथ राय रोड स्थित एसटीपी नाला धसने से रिहायशी इलाके में घुसा पानी, नाले की स्लेप धसने से एचआईजी कालोनी में घुसा पानी
ममफोंडगज लाजपथ राय रोड स्थित एसटीपी नाला धसने से रिहायशी इलाके में घुसा पानी, नाले की स्लेप धसने से एचआईजी कालोनी में घुसा पानी
प्रयागराज लाला लाजपथ राय रोड के बगल प्रयाग विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित बड़े नाले की स्लेप धसने से एसटीपी नाले का पानी एचआईजी कालोनी कालोनी मे घुसा । सिटिजन कमेटी प्रयागराज मई महीने में स्थानीय निवासियो की शिकायत पर पूर्व मंडलायुक्त बीके सिंह द्वारा अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव को पत्र भी लिखा जिसे लेकर रंजवत सिंह पार्षद विश्वास रावत सिविल डिफेन्स के रवि शंकर द्विवेदी ने अपर नगर आयुक्त को बताया भी गया था कि प्रयाग विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित ढके नाले के उपर लगभग 15 फिट ऊंचाई तक मिट्टी और मलबे का अंबार सड़क चौड़ीकरड़ के दौरान हुआ जिसे हटाने के साथ नाले के अंदर की सफाई भी करायी जाये।
शिकायत को अधिकारियों ने गम्भीरता से नहीं लिया जिसका खामियाजा तीन दिन पूर्व तेज बारिश में नाले की स्लेब धंस गयी सैकड़ो मुहल्लों का पानी HIG कालोनो में घुस गया स्थानीय निवासी भानू यादव विराज श्रीवास्तव अजय तिवारी रंजवत सिंह ने इसकी सूचना सिविल डिफेन्स के रवि शंकर द्विवेदी को देने पर स्थानीय पार्षद विश्वास रावत के साथ मौके स्थल पर नगर निगम के जे.ई व जेसीबी पोखलैंड लेकर पहुंचने पर नाला सफाई का कार्य प्रारम्भ हुआ ।
रवि शंकर द्विवेदी ने बताया धोबी घाट के बगल खाली पड़ी भूमी की मिट्टी नाले की दीवार छोटी होने के कारण भारी बारिश के दौरान मिट्टी वह मलवा दोबारा नाले में चली जाएगी । स्थायी समाधान के लिए एक रिटर्निंग वाल बनानी होगी इस सन्दर्भ में सिटिजन कमेटी प्रयागराज ममफोडगंज के निवासी सोमवार को मण्डलायुक्त, महापौर से मिलकर मांग .पत्र सौपेंगे । आज भी नाला सफाई के दौरान भानू यादव डा विराज श्रीवास्तव आलोक द्विवेदी राहुल सिंह बब्बी डॉ राजवंत सिंह अंकुर गुरबक्शनी, शिशिर सिंह,एवं राहुल यादव सहित सभी सम्मानित नागरिक कमेटी के लोग मौजूद रहे।