नौकरी दिलाने के नाम पर सभासद प्रतिनिधि ने चालक से लिया पैसा,मांगने पर दी धमकी
सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवक से 40 हजार रुपये धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया हैं।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया हैं।
अनपरा थाना क्षेत्र रणहोर निवासी मनोज कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद ने स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देकर बताया कि एनसीएल ककरी कोला खदान परियोजना में अधिभार(ओबी वार्डेन) का कार्य करने आई कार्यदायीं संस्था हर्षा कम्पनी में वॉल्वो ऑपरेटर की नौकरी दिलवाने के नाम पर वार्ड 01अम्बेडकर नगर मोहल्ला रेहटा सभासद प्रतिनिधि शैलेश भारती उर्फ बिक्की ने बेरोजगार युवक से अपने मूल खाते में फोनपे के जरिये 40 हजार रूपये लेकर चार दिन तक नौकरी पर रखवाया।तीस हजार रुपये का और डिमांड किया।वोल्वो ऑपरेटर द्वारा नहीं देने पर उसे कंपनी से निकलवा दिया।पीड़ित ने बताया कि अपनी माँ के जेवरात रेहन रखकर संविदा पर नौकरी के लिए पैसा दिया न नौकरी मिली न पैसा सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि पीड़ित को रुपये नगद वापस कर दिया आरोप बेबुनियाद हैं।
पीड़ित ने जब अपना पैसा मंगा तो उसने धमकी देकर भगा दिया पीड़ित पुलिस को तहरीर देकर पैसा वापस दिलाने की मांग किया हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं जांच कर कार्यवाई की जायेगी।