August 1, 2025

शीर्षक: बाल भवन में बच्चों ने शिव भक्ति और देशभक्ति का अनोखा संगम रचा

0

शीर्षक: बाल भवन में बच्चों ने शिव भक्ति और देशभक्ति का अनोखा संगम रचा

प्रयागराज, जुलाई 2025 — सावन माह के पावन अवसर पर बाल भवन के बच्चों ने भक्ति और देशभक्ति दोनों भावों को सुंदर अभिव्यक्ति दी। बच्चों ने जहां मिट्टी से शिवलिंग बनाकर शिव भक्ति को साकार किया, वहीं स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

बाल भवन की छात्रा कलश ने क्ले मॉडलिंग के माध्यम से भारत के भव्य नक्शे का निर्माण किया, जो उनकी सृजनशीलता और देश प्रेम का प्रतीक रहा। वहीं छात्रा स्वस्तिका जायसवाल ने अपने हाथों से मिट्टी का शिवलिंग बनाकर शिव आराधना में अपनी आस्था दर्शाई।

इस अवसर पर कला शिक्षक अजय कुमार गुप्ता ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि “कला के माध्यम से न केवल रचनात्मकता विकसित होती है, बल्कि बच्चों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की समझ भी गहराती है।”

यह आयोजन न केवल बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने वाला रहा, बल्कि उनमें सांस्कृतिक और राष्ट्रीय मूल्यों को भी गहराई से संजोने का एक प्रेरणादायी माध्यम बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *