एमएलसी चुनाव के संयोजक बने डा शैलेश कुमार पाण्डेय
एमएलसी चुनाव के संयोजक बने डा शैलेश कुमार पाण्डेय
2026 के अन्त तक होने वाले इलाहाबाद – झाँसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी सक्रिय हो गयी है l इस चुनाव के निमित्त भाजपा ने जिला महानगर का संयोजक प्रदेश के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग के सहसंयोजक डॉ शैलेश कुमार पाण्डेय को बनाया है l उत्तरी विधानसभा का संयोजक आशुतोष पाण्डेय, पश्चिमी विधानसभा का संयोजक कौशिकी सिंह तथा दक्षिणी विधानसभा का संयोजक मनोज कुमार मिश्र को बनाया गया है l इलाहाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 10 जनपद आते है। उल्लेखनीय है कि डा शैलेश कुमार पाण्डेय भाजपा से शुरू से जुड़े हैं। वह शिक्षाविद्, समाजसेवी, व्यवहारिक, स्वच्छ छवि और लोगों की मदद करने वाले हैं। वह मेवा लाल अयोध्या प्रसाद इण्टर कालेज सोरांव में प्रवक्ता है जबकि वर्ष -2013 के चयन बोर्ड के प्रधानाचार्य भर्ती में डा शैलेश कुमार पाण्डेय का कानपुर नगर, वाराणसी, रायबरेली और प्रयागराज जिले में प्रधानाचार्य के पद पर चयनित हो गये है।