यूपी बोर्ड : सभी जिलों में लगने लगी आनलाइन हाजिरी
यूपी बोर्ड : सभी जिलों में लगने लगी आनलाइन हाजिरी
चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ सहित पांच दर्जन जिलों में प्रतिदिन लग रही 28 फीसद हाजिरी
विद्यालयों को लगानी होगी शत – प्रतिशत आनलाइन हाजिरी — सचिव
यूपी बोर्ड प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन हाजिरी की मुहिम अब धीरे – धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। आनलाइन हाजिरी शुरू होने के 24 दिनों में जहां एक तरफ जीआईसी और जीजीआईसी आनलाइन हाजिरी को लेकर गंभीर है वहीं असाशकीय सहायता प्राप्त (एडेड) और वित्त विहीन विद्यालयों में आनलाइन हाजिरी को लेकर बहुत उत्साहित नही है जबकि प्रदेश के पांच दर्जन जिलों में 28 फीसदी आनलाइन हाजिरी छात्रों, शिक्षकों की लग रही है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि सभी विद्यालयों को शत-प्रतिशत हाजिरी लगानी है, अगर कही पर कोई दिक्कत किसी को आ रही है तो उसे दूर कर व्यवस्था को ठीक किया जाएगा।
प्रदेश में 29340 माध्यमिक विद्यालय है जिसमें करीब एक करोड़ छात्र, यात्राएं पढ़ाई करते है। शिक्षक, शिक्षिकाओं की संख्या चार लाख है। यूपी बोर्ड ने एक जुलाई से जीआईसी, जीजीआईसी, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों (एडेड) और वित्त विहीन विद्यालयों में आनलाइन हाजिरी की व्यवस्था शुरू किया है। शुरू में अधिकांश विद्यालयों ने आनलाइन हाजिरी का दबे मन से विरोध किया। वह आनलाइन हाजिरी लगाने को तैयार नहीं थे जबकि कुछ शिक्षक नेताओं ने यहां तक कहा कि बोर्ड को आनलाइन हाजिरी लगवाने का अधिकार नहीं है।
प्रदेश के प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, मेरठ, बरेली, गोरखपुर, बलिया, जौनपुर, वाराणसी सहित पांच दर्जन जिलों में आनलाइन हाजिरी 24 जुलाई तक 28 फीसदी प्रतिदिन लग रही है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि यूपी बोर्ड के सचिव की पहल सराहनीय है, जो व्यवहारिक परेशानियां है उसको समय रहते दूर करें।
यूपी बोर्ड ने वर्ष -2022 से मान्यता में जोड़ दिया आनलाइन, बायोमेट्रिक
यूपी बोर्ड ने वर्ष – 2022 से नवीन विद्यालयों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता में आनलाइन हाजिरी, बायोमेट्रिक हाजिरी को जोड़ दिया है। बोर्ड मान्यता की शर्त के अनुसार नवीन मान्यता के लिए आवेदन करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य , शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन तथा संस्था के प्रत्येक कक्ष के दोनों ओर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, राउटर, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, वाई फाई लगवाये जाने के साथ ही विद्यालय की वेबसाइट विकसित कराते हुए संस्था का जियो लोकेशन (अक्षांस, देशान्तर) भी दर्ज कराना अनिवार्य होगा। कम्प्यूटर कक्ष के लिए 25 कम्प्यूटर , स्मार्ट क्लास के लिए आडियो, वीडियो प्रोजेक्टर , बड़ी स्क्रीन की एलईडी टीवी की व्यवस्था करनी होगी।
बोर्ड सचिव की विशेषज्ञ, शिक्षक नेताओं के साथ बैठक आज
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि आनलाइन हाजिरी की जो परेशानियां आ रही है उसको दूर करने के लिए विशेषज्ञ और शिक्षक नेताओं की बैठक शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से बोर्ड मुख्यालय के सभागार में होगी।