November 22, 2025

आशुतोष मेमोरियल स्कूल में वृहद् वृक्षारोपण सम्पन्न

0

आशुतोष मेमोरियल स्कूल में वृहद् वृक्षारोपण सम्पन्न

प्रयागराज।धनैचा,मलखानपुर हनुमानगंज स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में आज विद्यालय के प्रेरणा स्त्रोत स्वo आशुतोष की पुण्य तिथि के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृषटता केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्रयागराज के प्रमुख डाo अखिलेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। अपने स्वयं के हाथ से वृक्षारोपण करने के बाद विद्यालय परिवार को सम्बोधित करते हुए उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होने कहा विद्यार्थियों को विद्यालय में पढ़ने के स्थान पर सीखनें के लक्ष्य के साथ आना चाहिय। भारतीय परम्परा के विश्वप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक जीवक की कहानी के माध्यम से उन्होने बताया कि सीखना ही जीवन में प्रगति का और प्रसिद्धि का प्रतीक बनता है। शिक्षकों को इंगित करते हुए डाo अखिलेश जी ने कहा कि शिक्षकों को केवल शिक्षण ही नही अधिगम सुगमकर्ता के रूप में विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। इस अवसर पर रसमोर इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री तनुज तिवारी ने भी अपने हाथों से एक पेड़ लगाया। कार्यक्रम को गरिमयी बनाते हुए रोटरी क्लब प्रयागराज संगम के पदाधिकारी पवन जी श्रीवास्तव, डॉ0 अमित त्रिपाठी, श्री अनुराग अस्थाना, अरविन्द शुक्ला, रोटेरियन श्वेता अग्रवाल, रोटेरियन एकता जयसवाल, रोटेरियन स्वाती निर्खि एवं रोटेरियन जवाहर लाल ने वृक्षारोपण के इस पावन आयोजन में सक्रिय योगदान दिया विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जेoपीoएनo मिश्रा, ट्रस्टी श्रीमती ममता पाण्डेय, निदेशक डाo गिरीश पाण्डेय ने अतिथियों का भावभीन स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महनीय योगदान दिया। सुश्री श्रेया पाण्डेय ने कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सफल सयोजन वातेन्द्र कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे