July 13, 2025

शोक संवेदना व्यक्त करने पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल के घर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

0

शोक संवेदना व्यक्त करने पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल के घर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ/ बहराइच: 12 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जनपद बहराइच में विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी के निज आवास पर पहुंच कर उनकी दिवंगत पूज्य सासू माँ के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने शोकसंतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा प्रभु श्रीराम जी से दिवंगत पुण्यात्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

सदर विधायक के आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि
मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत सामरिक शक्ति बनने के साथ अर्थव्यवस्था के मामले मे भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न के अनुरूप भारत हर क्षेत्र मे नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल में भेजा गया है,ताकि बेहतर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश का चतुर्मुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों पर पुष्पवर्षा करायी जा रही है तथा यात्रा के दौरान भक्तों के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेद-भाव के सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास के मूल मन्त्र के साथ कार्य कर रही है। सभी पात्र लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर सांसद बहराइच आनन्द कुमार गौड़, एमएलसी डॉ0 प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा राम निवास वर्मा, श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय, मुकुट बिहारी वर्मा, कमलेश मिश्रा, बृजेश पाण्डेय , जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व ग्रामीण के दुर्गा प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, डीडीओ राज कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *