July 12, 2025

ननिहाल आया युवक हुआ लापता, घर वालो का हुआ रो रो कर बुरा हाल

0

ननिहाल आया युवक हुआ लापता, घर वालो का हुआ रो रो कर बुरा हाल

प्रयागराज। थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के मंदरी गांव युवक अपने ननिहाल आया हुआ था, 16 तारीख युवक समय तकरीबन 10 बजे अपने ननिहाल से लापता है, युवक की मानसिक संतुलन ठीक नही रहता है,

दरसरल ग्राम बकोढ़ा थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी निवासी श्री कांत ने पुरामुफ्ती थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया हैकि मेरा पुत्र शशि उम्र18 वर्ष अपने ननिहाल मंदरी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 14 जून 2025 को गया था, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही रहती है, अपने ननिहाल से 16 जून 2025 लगभग सूबह 10 बजे से गायब है, जो आज तक नही मिल पाया जिससे पूरा परिवार सदमे में है, युवक के पिता ने लोगो से भी अपील किया है कि किसी भी व्यक्ति को कोई सूचना मिलती है तो परिवार बताने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *