July 12, 2025

एलएडी लैम्प पोल में उतरा करंट बकरी की हुई मौत, पशुपालक की बची जान,नगर प्रसाशन से मुआवजे की मांग की

0

एलएडी लैम्प पोल में उतरा करंट बकरी की हुई मौत, पशुपालक की बची जान,नगर प्रसाशन से मुआवजे की मांग की

सोनभद्र।नव सृजित नगर पंचायत अनपरा जो हर समय भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में बना रहता हैं।ताजा मामला भगतसिंह नगर वार्ड 02 में एलइडी लैम्प पोल में करंट उतरने से एक बकरी मौत होने का मामला प्रकाश में आया हैं।
नपं द्वारा मोहल्ले को उजाला करने के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर एलएडी लैम्प पोल लगवाया हैं।नगर वासियों का कहना है कि यह हादसा नगर पंचायत बिजली कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है।उनके अनुसार,अगर समय पर खंभे से लीक हो रहे करंट की मरम्मत करा दी जाती तो यह दुर्घटना टल सकती थी।
बिजली कर्मियों की घोर लापरवाही देखने को मिली हैं।शुक्रवार को लगातर हो रही झमाझम बारिश के बाद बिजली के पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से बकरी कि मौत हो गई।गनीमत रहा उस पोल के चपेट में कोई बच्च नहीं आया नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी पशुपालक निवासी भगतसिंह नगर वार्ड 2 मोहल्ला डिबुलगंज शिव प्रसाद पनिका ने बताया कि बकरी घर के सामने रखे हरे चारे को खा रही थी।उसी दौरान पोल के तरफ चली गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।उसे बचाने के लिए पत्नी दौड़ी लेकिन छोटा बेटा अपनी माँ को पकड़ लिया जिस कारण पत्नी की जान बची घटना के बाद और बकरियां भागने लगी उसके बाद अफरा-तफरी मच गई।किसी तरह लोगों ने भाग कर जान बचाई और नगर पंचायत को सूचित कर आपूर्ति बंद कराई
नगर पंचायत प्रसाशक से पशुपालक ने क्षतिपूर्ति की मांग किया है।मौके पर पहुचे नगर पंचायत बिजली विभाग के कर्मियों ने पोल में उतर रहे करंट को दुरुस्त करने में जुटे इस पूरे मामले में अधिसाशी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के सियूजी नंबर पर काल किया लेकिन उन्होंने उठाया नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *