सच्चा बाबा आश्रम में श्रद्धा से मना गुरु पूर्णिमा पर्व
प्रयागराज। सच्चा बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूम धाम से मनाया गया।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी भक्त अपने अपने भाव प्रकट किए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष काफी संख्या में भक्तजन एकत्रित होकर चरण पादुका का षोडशोपचार पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया एवं और भी अन्य कार्य किए गए।
सच्चा आश्रम अरैल जो प्रमुख केंद्र है इसकी अन्य शाखाओं में भी गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया एवं इसी प्रकार सभी शाखाओं में भंडारे आयोजित किए गए।
यह जानकारी देव ब्रह्मचारी , कृष्णा बाबा,बुलबुल राव,केशव भईया ने दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक मिश्र,नागेंद्र मिश्र,
कुलदीप मिश्र, अभिषेक शुक्ल,मोहन मिश्र,अशोक मिश्र,आलोक तिवारी,आशीष द्विवेदी, पप्पू सिंह, जयव्रत सिंह, सौरभ शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
स्वामी हरि जी महराज, स्वामी बसंत जी महराज, स्वामी ललित ब्रह्मचारी जी महराज, अजय ब्रह्मचारी जी, स्वामी दयानन्द जी, स्वामी शैलेश जी, रावेंद्र ब्रह्मचारी सभी संत सभी शाखाओं में कार्यक्रम संपन्न हुआ