July 12, 2025

संविदा श्रमिक संगठनो ने तापीय परियोजना गेट दो पर विरोध प्रदर्शन किया

0

संविदा श्रमिक संगठनो ने तापीय परियोजना गेट दो पर विरोध प्रदर्शन किया

सोनभद्र-अनपरा तापीय परियोजना ऊर्जा गेट नम्बर दो पर बुधवार की अपराह्न श्रमिक संगठनों ने 11 सुत्री मांग को लेकर प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू बिजली बोर्ड इंप्लाईज यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन कर अपने आवाज़ को बुलंद किया सरकार के गलत नितियों का पुरजोर विरोध करते हुए नेताओं ने कहा कि 29 श्रम कानून को कमजोर कर सरकार चार लेबर कोड ला रही है जो मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाने कि तैयारी में है।कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए चार श्रम कोड को लारही है।तथा बिजली का निजीकरण कर रही इसका हर हाल में मजदूर विरोध करेंगे
मजदूरों कि मजदुरी रिवीजन कर दो वर्ष पूर्व ही लागू करना था लेकिन अभीतक सरकार चुप्पी साधी हुई है।केवल घोषणा कर रही है।जो जुमला सावित हो रहा है।स्थाई प्रक्रीत के जाब पर एक ही कम्पनी से लम्बे वर्षो तक कार्य कराना गैर कानूनी है ऐसे मजदूरों को नियमित होना चाहिए लेकिन सरकार एवं प्रबंधन के मिलीभगत के कारण मजदूरों के गाढ़ी कमाई को संविदा या ठेकेदारी प्रथा लाकर केवल लूटा जा रहा है।हर हाल में ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर मजदुरों को नियमित करना चाहिए तथा समान काम का समान वेतन देना चाहिए संगठनों द्वारा जारी 11 सुत्री मांग को सरकार हर हाल में लागू करे।वक्ताओं में जिला संविदा श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल, बिजली बोर्ड इंप्लाईज यूनियन सीटू के महा मंत्री का0 विशंभर सिंह ,नवजवान सभा के शिवकुमार उपाध्याय, सफाई मजदूर के नेता मुन्ना मलिक, जनवादी महिला समिति के निलम ,र्पुव प्रधान पिंपरी अर्जून भारती,अपने वक्तव्य को रखे।उपस्थित लोग मुनि, रेखा रीता, मीना चमेली,किताबी,लौंगीं, मुस्कान,
गड़ेस सिंह, मुस्ताक अहमद, तुलसी कुशवाह,जवाहर , बिरेंद्र यादव,फ़ैज़ आलम , संतोष, रामायण, फुल सिंह, बब्बन राम, ईश्वर केसरी, अम्बाला महतो ,राम केवल, देवनारायण, कन्हाई सिंह,ओमप्रकाश सिंह, इलियास दास,रामजतन,नगू , लालमन,सहीत सैकड़ों मजदूर एवं महिला साथी उपस्थित रहे
अध्यक्षता विशम्भर सिंह तथा संचालन सुरेंद्र पाल ने किया।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अनपरा तापीय परियोजना में किसी तहर की क्षति न हो इसके लिए अनपरा CISF यूनिट के कमांडेंट श्री नितीश कुमार तोमर द्वारा परियोजना के सभी जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवानो ने किसी भी अप्रिय स्थिति ने निपटने के लिए तैनात किया गया था।विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके किया गया परियोजना के इंप्लाइज और लेबर सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *