माँ- बेटे की हत्या कर कारोबारी ने खुद को गोली से उड़ाया
UP के आजमगढ़ में घरेलू कलह के चलते तेल कारोबारी नीरज पांडेय (32) ने परिवार के चार लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। उसने अपनी मां चंद्रकला (55), पुत्री शुभी पांडेय (7) और बेटे संघर्ष पांडेय (4) को गोली मार दी।
वारदात में मां-बेटे की मौत हो गई। सात साल की बेटी की हालत गंभीर है। पत्नी पर भी गोली चलाई लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली।
तीन लोगों को गोली मारने के बाद नीरज ने खुद को भी गोली मार ली। चिकित्सकों ने नीरज और उसकी मां चंद्रकला को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटी शुभी पांडेय और बेटे संघर्ष पांडेय की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने संघर्ष पांडेय को भी मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभी पांडेय का इलाज जारी है।