आशुतोष मेंमोरियल के बच्चों ने समर कैम्प में लिया भरपूर आनंद
प्रयागराज ।धनैचा-मलखानपुर,हनुमानगन स्थितआशुतोष मेमोरियल स्कूल में 28 से 30 जून तक तीन दिनों का समर कैंप अयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के लग्भाग सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l कार्यक्रम के पहले दिन कला और शिल्प का निर्माण, संगीत और नृत्य, योगाभ्यास और कंप्यूटर कोडिंग जैसे मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम बच्चों से करवाएं गए l कैंप के दूसरे दिवस प्राचीन पद्धति से मिट्टी के वर्तन का निर्माण , टी क्राफ्ट का निर्माण जंपिंग रिंग, म्यूजिकल कुर्सी दौड़ जैसी गतिविधियां आयोजीत की गई l ईसी दिन विद्यार्थियों का ध्यान के अभ्यास एव उसके लाभ भी बताएं गए l समर कैंप के तीसरे और अंतिम दिन कौशल विकास की बहुयामी क्रियाएं, जल युक्त पुल पार्टी का खेल, गेंद पकड़ने का अभ्यास, जुंबा तथा आइसक्रीम वितरण की मनोरंजक गतिविधियो को सीखने और स्वय करने का अवसर प्रदान किया गया l नियमित पाठयक्रम से हटकर रचनात्मक एव कलात्मक क्रियाविधियों को स्वयं करने का जो अवसर उन्हें इस समर कैंप के द्वारा प्रदान किया गया, उससे वे अत्यंत उत्साहित और प्रफुल्लित हुय l बच्चों की रचनात्मक क्षमता के विकास के उद्देशय के साथ इस समर कैंप का आयोजन किया गया था l जिसमें शत-प्रतिशत सफलता मिली l
कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के सुचारु रूप से संचालन में विद्यालय के शिक्षक एव ने उल्लेखनिया योगदान दीया विद्यालय प्रबंधक की या से अवकाश व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई l बच्चो के अभिभावकों ने अपने बच्चो की प्रसन्नता देखकर विद्यालय का आभार व्यक्त किया l