अनपरा नगर के वार्ड 2 भगतसिंह नगर मे सीसीसड़क निर्माण मे घटिया सामग्री उपयोग का लगा आरोप
नगरवासियों ने भ्रष्टाचार जांच की उठाई मांग
नगर पंचायत की ईओ भ्रष्टाचार को हमेशा दबाते रही है
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश मे सबसे बडी नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त करने वाले अनपरा नगर पंचायत के वार्ड 2 भगतसिंह नगर मोहल्ला डिबुलगंज देवनाथ खरवार के घर से लेकर मनोहर यादव के घर तक सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं
जिसमे घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप नगर वासियों ने ठेकेदार के खिलाफ लगाया है।जिससे जल्द ही सड़क टूटने का अंदेशा जताया जा रहा हैं।नगरवासियों ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्वाई की मांग की है।
नगर पंचायत की ईओ भ्रष्टाचार की बात से हमेशा इनकार करते रही है,लेकिन जब सीसीसड़क में घटिया सामग्री का उपयोग करने
का मामला प्रकाश मे आने से स्थिति इसके उलट होते नजर आ रहा जिससे ईओ भी सवालो के घेरे मे है।मोहल्ले वासियों ने कहा कि सड़क निर्माण में बीना पीसीसी किये और वगैर रोलर चलाये सीसीसड़क ढालने की तैयारी की जा रही हैं।जिसका एक तस्वीर उर्जान्चल युवा मंच व्हाट्सएप ग्रुप में डालकर लोगों ने विरोध जताया सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जनता के विकास कार्यो के लिए तमाम योजना चला रही हैं।जिससे लोग लाभवन्ति हो लेकिन सरकार में बैठे विपक्ष के अधिकारियों ने गुणवत्ताविहीन कार्य कर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं।बोस नगर वार्ड 18 में लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित पार्क पहली बरसात में ही बह गया पार्क की जो तस्वीरें सामने आई हैं।इससे साफतौर पर देखा जा रहा हैं की नगर पंचायत अनपरा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं।अधिकरियों की मिलीभगत से सरकारी धनो का बंदरबाट किया जा रहा हैं।और जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।इस पूरे मामले में नपं अनपरा के अधिसाषी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल सम्पर्क क्षेत्र से बाहर बताया।यह कोई पहला मामला नहीं हैं।जब भी किसी मामले में सियूजी नंबर पर बात करना चाहती हैं जनता तो ईओ का सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता हैं।जो कि मुख्यमंत्री का शख्त आदेश हैं।की जिले के जिम्मेदार अधिकारी सियूजी नंबर को रिसीव करें और जनता की समस्या का समाधान करे।लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर पलीता लगाते नजर आ रही हैं।