October 20, 2025

क्या पंडित धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को कुछ जमीन माफिया बटृटा लगा रहे हैं?

0

क्या पंडित धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को कुछ जमीन माफिया बटृटा लगा रहे हैं?

75 लाख से ज्यादा का प्लाट आश्रम के लिए छोड़ दो वरना यहां (बागेश्वर धाम) में आदमी तो क्या,लाश का भी पता नहीं चलता यहां हमारे हिसाब से ही काम करना होगा, अब यहां सवाल ये भी यहां से कितने लोग गायब हुए जांच का विषय?कितनो का हाल ? बड़ा सवाल ???

ये हम नहीं कह रहे ये आरोप बागेश्वर धाम के उस एक अनन्य भक्त ने कलेक्टर को शिकायत कर लगाए हैं, जिसने अपनी मां के पैरों को दर्द से मुक्त कराने, पर्चा बनाने बाले बागेश्वर बाबा की बात मानकर बागेश्वर में 75 लाख की जमीन खरीद ली थी, और वहीं होटल चलाकर लोगों की सेवा कर रहा था, लेकिन अब उसे प्लाट छोड़ने की धमकी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सिपहसलारों से मिल रही है, क्योंकि वो प्लॉट गुरु जी को चाहिए ऐसा शिकायतकर्ता ने बताया, वहां निर्माण न करने की चेतावनी भी दी गई नहीं तो यह भी कहा गया कि यहां आदमी तो क्या लाशें भी नहीं मिलतीं, प्रशासन और राजस्व यहां के हिसाब से चलते युवक और उसका दोस्त उत्तर प्रदेश का निवासी है, उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी निकुंज गोयल ने छतरपुर कलेक्टर को जन सुनवाई में ये व्यथा और आप बीती सुनाई, उसने बताया कि 3 साल पहले महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मां के पैर में दर्द की समस्या बताई थी, इसी दौरान उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा था कि बागेश्वर धाम में एक होटल खोलकर लोगों की सेवा करो इसीलिए दोस्तों के साथ मिलकर मां के गहने बेचकर 72 लाख की जमीन खरीदी थी, जिनकी उनके पास रजिस्ट्री है, ये सौदा 17 मई 2024 को पूरन सिंह ठाकुर और धर्मेंद्र सिंह से रजिस्ट्री के माध्यम से हुआ, लेकिन जब वो अपने प्लाट पर निर्माण करने पहुंचा तो कदारी, सन्यासी धाम निवासी गोलू महाराज और उनका साथी रवि उन्हें धमकी देने लगे,

ये तो है एक युवक की बताई अनुसार कहानी. पर सवाल यहां यह है कि जिस बागेश्वर धाम में अभिनेता,मंत्री,मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री से लेकर देश की महामहिम तक पहुंच चुकीं हैं. वहां क्या ऐसे हालात हो गए कि प्रशासन से ज्यादा वहां बागेश्वर सरकार का कानून चलता है. और वहां लाशें नहीं मिलतीं हैं. आदमी नहीं मिलते हैं. तो क्या फिर प्रशासन को वहां गुमशुदगी के मामलों की जांच करनी चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि वास्तव में जो गायब हुए उनका कोई पैसों जमीन से जुड़ा मामला तो नहीं. क्या पंडित धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को कुछ जमीन माफिया बटृटा लगा रहे हैं. या फिर वहां जमीन खरीदने वालों के साथ. ऐसा होना आम बात है..बुंदेलखंड के एक प्रसिद् स्थान के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी हजारों लोगों की आस्था का विषय है इसलिए ज्यादा ​कुछ लिखना उचित नहीं मानता. लेकिन फिर भी वहां तो यह भी सुनने में आया है कि धाम के सरकार के चहेते. वहां हफ्ता वसूली भी करते हैं!! बहरहाल पूरे मामले की जांच भी होना चाहिए और जो बहां से बेटा,बेटी,युवक लोग लापता हुए हैं. उनकी सारी जानकारी भी सामने आनी चाहिए. फिलहाल पंडित धीरेन्द्र शास्त्री देश से बाहर हैं. अभी उनके वापस लौटने पर शिकायतकर्ता. क्या बोलेंगे इस पर भी सबकी नजरें रहेंगी.

 

ख़बरजगत के लिये छतरपुर से उदय नारायण अवस्थी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे